Deepak chahar gets Skipper Ajinkya rahane Wicket. Deepak chahar, CSK's Young promising bowler, clean bowled ajinkya rahane. Ajinkya rahane was looking very dangerous in this match. But, he missed one delivery of deepak chahar and got clean bowled. Again, After a good start rahane could 'nt make his inning long. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
अजिंक्य रहाणे को किया दीपक चाहर ने क्लीन बोल्ड. दीपक चाहर की एक बेहतरीन गेंद पर गच्चा खा गये रहाणे और गंवा दिया अपना कीमती विकेट. पिछले मैच की तरह, इस मैच में भी रहाणे ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन पारी को ज्यादा लम्बा नहीं खींच पाए. रहाणे के आउट होते ही राजस्थान टीम अधमरी हो गयी और जीत के चांसेज भी लगभग खत्म हो गये.